Saturday 23rd of November 2024

पेरिस में Telegram CEO पावेल ड्यूरोव गिरफ्तार, जानिए वजह

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 25th 2024 10:56 AM  |  Updated: August 25th 2024 10:56 AM

पेरिस में Telegram CEO पावेल ड्यूरोव गिरफ्तार, जानिए वजह

ब्यूरो: टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के संस्थापक और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पुलिस जांच के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

जांच टेलीग्राम में मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी। पुलिस का मानना ​​है कि मॉडरेटर की कमी के कारण मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियां निर्बाध रूप से जारी रहीं। दुबई स्थित टेलीग्राम की स्थापना रूस में जन्मे ड्यूरोव ने की थी। उन्होंने अपने वीके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विपक्षी समुदायों की आवाज़ को दबाने की सरकारी मांगों को मानने से इनकार करने के बाद 2014 में रूस छोड़ दिया, जिसे उन्होंने रूस, यूक्रेन और पूर्व सोवियत संघ में बेचा था

बता दें कि टेलीग्राम रूस, यूक्रेन और सोवियत संघ के गणराज्यों में काफी प्रभावी है। इसका लक्ष्य अगले साल एक अरब उपयोगकर्ताओं तक पहुंचना है। इसकी स्थापना दुबई में रूस में जन्मे ड्यूरोव ने की थी। उन्होंने अपने वीके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विपक्षी नेताओं को ब्लॉक करने के 2014 के सरकारी आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया। इस घटना के बाद उन्होंने रूस छोड़ दिया. बाद में उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को बेच दिया.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network