Friday 22nd of November 2024

टर्बुलेंस के कारण हवा में हिलने लगा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान, एक यात्री की मौत, कई घायल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 21st 2024 06:11 PM  |  Updated: May 21st 2024 06:11 PM

टर्बुलेंस के कारण हवा में हिलने लगा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान, एक यात्री की मौत, कई घायल

ब्यूरोः लंदन से सिंगापुर की उड़ान में गंभीर झटकों (टर्बुलेंस) के कारण एक यात्री की मौत हो गई। वहीं 30 अन्य लोग घायल हो गए। सिंगापुर एरलाइंस ने मौत की पुष्टि की है। इस घटना के चलते मंगलवार को बैंकॉक में विमान की आपातकालीन लैंडिंग की है। 

जानकारी के अनुसार 20 मई को लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान SQ321 को रास्ते में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। विमान को बैंकॉक की ओर मोड़ दिया गया और 21 मई को स्थानीय समयानुसार 1545 बजे लैंड कराया गया। इस घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा कि विमान बोइंग 777-300 ईआर पर सवार लोगों को चोटें आई हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। विमान में 221 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे।

सिंगापुर एयरलाइंस ने मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। हमारी प्राथमिकता विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल को हर संभव सहायता प्रदान करना है। हम आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और आवश्यक अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए बैंकॉक में एक टीम भेज रहे हैं।

2000 में कम से कम 83 यात्री मारे गये

गौरतलब है कि अक्टूबर 2000 में भी सिंगापुर एयरलाइंस की विमान ताइवान में उड़ान भरने के दौरान एक बंद रनवे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 83 लोगों की मौत हो गई थी।य़ अब तक एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के रिकॉर्ड के अनुसार सिंगापुर एयरलाइंस में 7 दुर्घटनाएं हुई हैं।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network