Sunday 6th of October 2024

Nepal New PM: केपी शर्मा ओली नेपाल के नए प्रधानमंत्री किया नियुक्त, तीसरी बार संभालने देश की बागडोर

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 14th 2024 07:46 PM  |  Updated: July 14th 2024 07:46 PM

Nepal New PM: केपी शर्मा ओली नेपाल के नए प्रधानमंत्री किया नियुक्त, तीसरी बार संभालने देश की बागडोर

ब्यूरोः नेपाल में सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए रविवार को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।  एक बार फिर देश की बागडोर संभालने जा रहे हैं। नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है। 

सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के.पी. शर्मा ओली, जो सोमवार को राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में सुबह 11 बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, ने एनसी अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से शीर्ष पद हासिल किया।

ओली ने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की जगह ली है, जो प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे। इसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। शुक्रवार देर रात ओली को 165 सदस्यों का समर्थन मिला है, जिसपर उनकी पार्टी से 77 तथा नेपाली कांग्रेस से 88 सदस्यों के दस्तखत थे। ओली ने इससे पहले 11 अक्टूबर 2015 से 3 अगस्त 2016 तक और फिर 5 फरवरी 2018 से 13 जुलाई 2021 तक नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network