Saturday 5th of October 2024

किर्गिस्तान में जमे हुए झरने में फंसने से आंध्र प्रदेश के 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 23rd 2024 05:19 PM  |  Updated: April 23rd 2024 05:19 PM

किर्गिस्तान में जमे हुए झरने में फंसने से आंध्र प्रदेश के 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ब्यूरोः आंध्र प्रदेश के एक 20 वर्षीय मेडिकल छात्र की किर्गिस्तान में जमे हुए झरने में फंसने से मौत हो गई। ये खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बता दें छात्र के साथ उसके अन्य 4 दोस्तों के साथ झरने पर गया था, जो आंध्र प्रदेश के ही थे।

जानकारी के अनुसार छात्र दसारी चंदू किर्गिस्तान में मेडिसिन के दूसरे वर्ष का छात्र था और झरने की बर्फ में फंसने के बाद उसकी मौत हो गई। दसारी विशाखापत्तनम के अनाकापल्ले के रहने वाले थे और उनके पिता एक मिठाई की दुकान चलाते हैं। रविवार को वह गलती से किर्गिस्तान में जमे हुए झरने में फंस गया। इसके कारण उसकी मौत हो गई।

मेडिकल छात्र का परिवार अपने बेटे के अवशेषों को वापस लाने में मदद के लिए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के पास पहुंचा। रेड्डी ने किर्गिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया और चंदू के शव को भारत वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है। 

वहीं,  केंद्रीय मंत्री ने किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात की और उनसे चंदू के शव को भारत भेजने में सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network