Sunday 6th of October 2024

UP News: मुजफ्फरनगर में रातों-रात करोड़पति बना युवक, खाते में आए 257 करोड़ रुपये

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 03rd 2024 04:39 PM  |  Updated: September 03rd 2024 05:40 PM

UP News: मुजफ्फरनगर में रातों-रात करोड़पति बना युवक, खाते में आए 257 करोड़ रुपये

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का एक युवक रातोंरात करोड़पति बन गया, जो कल तक नौकरी की तलाश में था, उसके खाते में करोड़ों की रकम आ गई। इसकी जानकारी युवक को नहीं थी, जब पुलिस अधिकारियों को खाते में रकम की जानकारी हुई तो वे खाताधारक के घर पहुंच गए। हालांकि, बाद में पूरी रकम अपने आप अलग-अलग खातों में ट्रांसफर हो गई।

पूछताछ में सामने आई यह बात

दरअसल, रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक के खाते में करोड़ों की नकदी आने से हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों ने युवक से दो दिनों तक पैसों के बारे में पूछताछ की। बताया गया है कि कुछ माह पहले उक्त युवक के पास एक फोन आया, जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर नकदी व दस्तावेज मांगे गए। हैकर ने उक्त दस्तावेजों के जरिए युवक के नाम पर खाता खोलकर 257 करोड़ रुपये की नकदी खाते में ट्रांसफर करने की जानकारी हासिल कर ली।

खाते में आए पैसे ने परिवार को दिया चौंका

क्राइम ब्रांच की टीम तीन दिन पहले गांव बड़सू के एक डेयरी संचालक के बेटे के घर पहुंची थी। टीम ने घर में मौजूद व्यक्ति से उसके बेटे के बारे में जानकारी ली। टीम ने पूछा कि आपके बेटे के खाते में 257 करोड़ रुपये कहां से आये? इतनी बड़ी रकम सुनकर परिवार के लोग हैरान रह गए। कुछ देर बाद युवक भी घर पहुंच गया।

टीम ने युवक से उसके खाते में दो दिन की नकदी के बारे में पूछा। युवक ने टीम को बताया कि जिस खाते में पैसे आने की बात कही गयी थी, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. कुछ माह पहले फोन पर एक कॉल आई, जिस पर कॉल करने वाले युवक ने कहा कि एक कंपनी में वैकेंसी है। नौकरी का लालच देकर कॉल करने वाले युवक ने आधार कार्ड, पैन कार्ड के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे। कॉल करने वालों ने उन्हीं दस्तावेजों के साथ एक बैंक खाता खोला होगा। युवक की जांच करने के बाद टीम लौट गई।

कुछ घंटों के बाद नकदी मुंबई में विभिन्न खातों में कर दी गई स्थानांतरित

टीम सूत्रों के मुताबिक कुछ घंटों तक युवक के खाते में कैश रहने के बाद उसे मुंबई के अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था। कुछ नकदी विदेशी खातों में स्थानांतरित की गई है। टीम ने यह भी बताया कि यह नकदी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की है। नकदी निकालते समय काफी देर तक फोन पर कोई मैसेज नहीं आया। उधर, रत्नपुरी पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। युवक के खाते में करोड़ों रुपये जमा होने की चर्चा पूरे गांव में है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network