Monday 25th of November 2024

UP News: HDFC बैंक कर्मचारी की ऑफिस में कुर्सी से गिरकर मौत, अखिलेश यादव ने उठाए गंभीर सवाल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 25th 2024 03:20 PM  |  Updated: September 25th 2024 03:20 PM

UP News: HDFC बैंक कर्मचारी की ऑफिस में कुर्सी से गिरकर मौत, अखिलेश यादव ने उठाए गंभीर सवाल

ब्यूरोः लखनऊ में 45 वर्षीय एचडीएफसी बैंक कर्मचारी की अपने कार्यालय में कुर्सी से गिरने के बाद मंगलवार को मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, उन्हें पास के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अत्यधिक काम के दबाव के कारण तनाव के कारण उनकी मौत हो गई।

पुणे ईवाई के एक कार्यकारी और चेन्नई में खुद को बिजली का झटका देने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर मचे बवाल के बीच अगर यह सच पाया जाता है तो काम के दबाव के कारण यह तीसरी ऐसी घटना है। पीड़िता एचडीएफसी बैंक में अतिरिक्त उप-उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थी। वह लखनऊ के गोमती नगर की विभूति खंड शाखा में तैनात थी। मौत के कारणों की जांच के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

अखिलेश ने काम के दबाव के कारण बढ़ती दुखद घटनाओं पर जताई चिंता

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके काम के अत्यधिक दबाव के कारण बढ़ती दुखद घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लखनऊ में काम के दबाव और तनाव के कारण एचडीएफसी की एक महिलाकर्मी की ऑफिस में ही कुर्सी से गिरकर मृत्यु का समाचार बेहद चिंतनीय है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समाचार देश में वर्तमान अर्थव्यवस्था के दबाव के प्रतीक हैं। इस संदर्भ में सभी कंपनियों और सरकारी विभागों तक को गंभीरता से सोचना होगा। ये देश के मानव संसाधन की अपूरणीय हानि है। ऐसे आकस्मिक निधन काम के हालातों को सवालों के घेरे में ले आते हैं। किसी भी देश की असली तरक़्क़ी का पैमाना सेवा या उत्पाद के आँकड़े का बढ़ना नहीं होता बल्कि ये होता है कि व्यक्ति मानसिक रूप से कितना स्वतंत्र, स्वस्थ व प्रसन्न है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का काम-कारोबार इतना घट गया है कि अपने व्यापार-व्यवसाय को बचाने के लिए वो कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं। ऐसी आकस्मिक मृत्यु के लिए जितनी भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है उतने ही जनमानस को मानसिक रूप से हतोत्साहित करनेवाले भाजपाइयों के बयान भी। इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और सरकारी विभागों को ‘तत्काल सुधार’ के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network