Friday 22nd of November 2024

Ayodhya Gang Rape Case में प्रशासन की कार्रवाई, आरोपी SP नेता मोईद खान की संपत्ति पर चला बुलडोजर

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 03rd 2024 01:21 PM  |  Updated: August 03rd 2024 01:21 PM

Ayodhya Gang Rape Case में प्रशासन की कार्रवाई, आरोपी SP नेता मोईद खान की संपत्ति पर चला बुलडोजर

ब्यूरोः अयोध्या गैंगरेप मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने शनिवार को आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है। इस बीच यूपी सरकार ने थाना और चौकी प्रभारियों को भी निलंबित कर दिया है। बता दें इस मामले में 2 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुई है। 

मोईद खान की बेकरी पर छापा

जानकारी के अनुसार बुलडोजर कार्रवाई से पहले जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नायर, भदरसा बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और संपत्ति की पैमाइश की गई। इसके बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी  'एवन बेकरी' पर छापा मारा और उत्पादों की जांच के आदेश दिए। मोईद खान भदरसा में 'एवन बेकरी' नाम से बेकरी चलाते हैं।  

इस मामले पर एसडीएम सोहावल अशोक कुमार ने बताया कि बेकरी को अवैध पाए जाने पर सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।

पीड़िता की मां ने सीएम योगी से की मुलाकात

बता दें कि अयोध्या के भदरसा क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी अचानक हरकत में आ गई। इसके साथ सीएम योगी ने इस मामले में केस दर्ज करने में देरी करने और त्वरित कार्रवाई न करने के आरोप में पुलिस चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी चाहे किसी भी पार्टी का हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network