Friday 22nd of November 2024

UP News: पीएम आवास का पैसा लेकर प्रेमियों संग भागीं 11 महिलाएं, डीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 09th 2024 01:19 PM  |  Updated: July 09th 2024 01:20 PM

UP News: पीएम आवास का पैसा लेकर प्रेमियों संग भागीं 11 महिलाएं, डीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में करीब 11 विवाहित महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा मिलने के बाद अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं। बता दें केंद्र सरकार ने गरीब लोगों के लिए घर के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की। लेकिन महिलाओं के द्वारा स्कीम का पैसा लेकर फरार हो जाने से राज्य में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 

 2,350 लाभार्थियों को मिले पैसे

जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की है। रिपोर्ट के अनुसार, जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 2,350 लाभार्थियों को पैसे मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये लाभार्थी ठूठीबारी, शीतलपुर, चटिया, रामनगर, बकुल दीहा, खसरा, किशुनपुर और मेधौली गांवों के हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 11 महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त के 40,000 रुपये लिए और अपने पतियों को छोड़कर अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं। इस घटना के बाद सभी लोग हैरान है। इस मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

उत्तर प्रदेश में इस तरह की अजीबोगरीब घटना पहली बार नहीं हुई है। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जब महिलाएं अपने प्रेमी के साथ भाग गई हैं। पिछले साल ही, पीएमएवाई योजना के तहत 50,000 रुपये मिलने के बाद करीब चार विवाहित महिलाएं अपने प्रेमी के साथ भाग गई थीं। इस घटना का पता तब चला, जब पीएमएवाई योजना का प्रबंधन करने वाले अधिकारियों को पता चला कि घरों का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। इन अधिकारियों ने इन परिवारों को नोटिस भी भेजे थे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। आगे की जांच के तहत, जिला शहरी विकास एजेंसी ने चारों महिलाओं के पतियों को नोटिस भेजकर जमीनी स्थिति के बारे में पूछा था।

कार्रवाई के दिए निर्देशः जिलाधिकारी 

इस घटना पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि पीएम आवास का पैसा लेकर फरार हुई महिलाओं का मामला संज्ञान में है। इस मामले को लेकर बीडीओ को निर्देश दे दिए हैं कि वे लाभार्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें और पैसों की वसूली भी करें।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network