Sunday 24th of November 2024

UP: 35 लाख रुपये की चीनी खा गए बंदर और गन्ना मंत्री को पता तक नहीं !

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 11th 2024 06:22 PM  |  Updated: July 11th 2024 06:22 PM

UP: 35 लाख रुपये की चीनी खा गए बंदर और गन्ना मंत्री को पता तक नहीं !

ब्यूरो: यूपी के अलीगढ़ में बंदरों द्वारा 35 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की चीनी खाने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, कुछ साल पहले अलीगढ़ के साथा चीनी मिल में बड़ी मात्रा में चीनी रखी हुई थी। लेकिन कुछ समय पहले जब इस मिल का ऑडिट हुआ तो 1137 क्विंटल चीनी गायब मिली। इस चीनी की बाजार में कीमत 35 लाख रुपये से ज्यादा है। लेकर जब अधिकारियों से सवाल पूछे गए तो उनका जवाब आया कि चीनी तो बंदर खा गए हैं।इस मामले के सामने आने के बाद अब FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साथा चीनी मिल साल 2021 के बाद से ही बंद है। पर उसमें बचा हुआ चीनी का स्टॉक रखा गया था।

इसे लेकर एक दिन जिला लेखा अधिकारी, पंचायत लेखा समिति और सहकारी समितियों की टीम जब ऑडिट करने पहुंची तो उन्हें पता चला कि यहां रखी चीनी में से 1137 क्विंटल चीनी का अब कोई अता पता नहीं है। जबकि इससे पहले जब अक्टूर 2023 में ऑडिट किया गया था तो यहां रखी गई चीनी का हिसाब बिल्कुल सही मिला था। अब ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कुछ महीने के भीतर ही मिल से 1137 क्विंटल चीनी गया कहां? इसके बारे में  जब संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की गई तो वो कोई तार्किक जवाब नहीं दे पाए। अब इस मामले की चल रही है। 

बंदरों को बताया गया दोषी

1137 क्विंटल चीनी के लापता होने के बारे में जब संबंधित अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिल में काफी बंदर आते हैं। हो सकता है बंदर ही चीनी खा गए हों। हालांकि, चीनी के गायब होने के पीछे एक वजह बारिश को भी बताया गया है। लेकिन सवाल ये है कि अगर बारिश की वजह से चीनी गायब खत्म होती तो सिर्फ 1137 क्विंटर ही क्यों खत्म होती, बाकि चीनी कैसे बची हुई है।  

बंदरों ने जो चीनी 'खाया' उसकी भरपाई कौन करेगा

अब ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि आखिर अधिकारियों की लापरवाही से जितनी चीनी गायब हुई है। उसकी भरपाई अब कौन करेगा। बीते दिनों जो ऑडिट हुआ था उसमें संबंधित अधिकारियों को ही दोषी बताया गया था। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network