Saturday 5th of October 2024

पहलवान बजरंग पूनिया बोले- 'मैंने कभी डोप टेस्ट देने से इनकार नहीं किया'

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Naveen Negi  |  May 05th 2024 06:28 PM  |  Updated: May 05th 2024 06:44 PM

पहलवान बजरंग पूनिया बोले- 'मैंने कभी डोप टेस्ट देने से इनकार नहीं किया'

नई दिल्ली: दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया को रविवार को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। अब इस पर पूनिया ने अपना जवाब दाखिल किया है। पूनिया ने नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप सैंपल जमा नहीं किया था, जिसके चलते उन पर यह कार्रवाई की गई हैं। उन्हें इसके लिए 7 मई तक जवाब देने के लिए कहा था।

इस मामले में पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए खबर आ रही है, उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूं। मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया।"

मामले में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि अभी तक नाडा अधिसूचना की कॉपी नहीं मिली है, जिसमें बजरंग को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है। सुनवाई शुरू होने पर पूनिया को अनुशासनात्मक पैनल के सामने पेश होना होगा, एक प्रक्रिया जिसे पूरा होने में महीनों नहीं तो कई हफ्ते लग सकते हैं।

दरअसल, 10 मार्च को सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) केंद्र में ट्रायल के दौरान पूनिया से जब यूरिन का सैंपल जमा करने के लिए कहा गया था तो उन्होंने मना कर दिया था, जिसके बाद नाडा ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network