ब्यूरो: श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए विमेंस एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन बनाए। दोनों ने 87 रन की पार्टनरशिप भी की थी।
WOMEN'S ASIA CUP 2024. Sri Lanka (Women) Won by 8 Wicket(s) (Winners) https://t.co/RRCHLLnlu1 #WomensAsiaCup2024 #Final #INDvSL
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 28, 2024
दाम्बुला में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने फिफ्टी लगाई। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 29 और रिचा घोष ने 30 रन बनाए। श्रीलंका से कविशा दिलहारी ने 2 विकेट लिए। श्रीलंका ने 19 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम से कविशा दिलहारी 24 रन बनाकर नॉटआउट रही। भारत से दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया। एक बैटर रनआउट हुईं।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 60 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज 29 और रिचा घोष 30 रन बनाकर आउट हुईं।
Smriti Mandhana's fine half-century laid the foundation for a strong total against Sri Lanka in the Women's Asia Cup Final 👊📝: https://t.co/FFgn4t2Xhx | 📸: @ACCMedia1 pic.twitter.com/EBkADaCltF
— ICC (@ICC) July 28, 2024
श्रीलंका से कविशा दिलहारी ने 2 विकेट लिए। एक-एक सफलता सचिनी निशांसला और चमारी अटापट्टू को मिली। भारत से शेफाली वर्मा ने 16, हरमनप्रीत कौर ने 11, उमा छेत्री ने 9 और पूजा वस्त्राकर ने 5 रन बनाए।