पेरिस ओलंपिक की अजीबोगरीब घटनाएं, प्राइवेट पार्ट ने छीना मेडल तो कहीं खूबसूरती के चलते होना पड़ा बाहर
ब्यूरोः ओलंपिक को खेलों का महाकुंभ कहा जाता है। ओलंपिक गेम्स का इतिहास रिकॉर्ड्स और अद्भुत कहानियों से भरा हुआ है। हर चार साल बाद ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाता है। जितनी चर्चा ओलंपिक खेलों के आयोजन की होती है उससे भी कहीं ज्यादा विवादों में ये हर बार घिरता है। लेकिन विवादों में फनी, इमोशनल और दुखी करने वाले किस्से भी होते हैं। हर बार ओलंपिक में कई अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं। इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में ओलंपिक खेल गांव में घटने वाली अजीबोगरीब घटनाएं अब आग की तरह फैलती हैं।
साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में भी पुराने इतिहास को दोहराया गया। पेरिस ओलंपिक 2024 में भी हर दिन एक से बढ़कर एक खबरें सामने आईं। कभी किसी खिलाड़ी को ज्यादा सुंदर होने के चलते बाहर कर दिया गया तो कभी खिलाड़ी को बॉयफ्रेंड संग घूमने के कारण घर जाना पड़ा। वैसे पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह की शुरुआत ही विवादों से हुई थी, जिससे ये साबित हो गया था कि आने वाले समय में पेरिस ओलंपिक भी विवादों के लिए जाना जाएगा। आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में घटी कुछ अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में...
उद्घाटन समारोह में फहराया गया उल्टा झंडा
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत सीन नदी के पास एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई। इसमें 200 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया। ओपनिंग सेरेमनी के अंत में एक घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल पेरिस के एफिल टॉवर के पास ओलंपिक ध्वज को उल्टा फहराया गया। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलआर्मी ने इस घटना के जमकर मजे लिए।
The Olympic flag was hung upside down near the Eiffel Tower at the opening ceremony of the Games. pic.twitter.com/qscJFV51hQ
— S p r i n t e r (@SprinterFamily) July 26, 2024
हद से ज्यादा सुंदर होने पर तैराक को किया ओलंपिक से बाहर
पैराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो पर अपनी सुंदरता से ध्यान भटकाने के चलते पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया। पैराग्वे टीम मैनेजर की तरफ से टीम के भीतर अनुचित माहौल बनाने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद 20 साल की महिला तैराक को वापस घर भेज दिया गया।
O dia em que o birobiro atrapalhou chegar nas medalhas. Anthony Ammirati tornou-se, este sábado (3), no mais falado atleta dos Jogos Olímpicos de Paris, fruto de um episódio surreal registrado.Ele saltou com sucesso 5,40 e 5,60 mas aos 5,70... pic.twitter.com/8inYV0QT5y
— TVNomeiodaRua (TV NMR) (@TVNoMeiodaRua) August 6, 2024
खिलाड़ी के प्राइवेट पार्ट ने छीना मेडल लेकिन दिलाया 2 करोड़ का ऑफर
फ्रांस के पोल वॉल्ट एथलीट एंथनी एमिराटी पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए। लेकिन उन्हें ढाई लाख यूएस डॉलर मिल सकते हैं, जो भारतीय करेंसी में 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हैं। 21 साल के एंथनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके प्राइवेट पार्ट के टकराने की वजह से क्रॉसबार नीचे गिर गया था। लेकिन एंथनी एमिराटी के प्राइवेट पार्ट के टकराने वाली वायरल वीडियो के बाद उन्हें एक एडल्ट वेबसाइट ने ढाई लाख यूएस डॉलर की रकम ऑफर की। मीडिया कंपनी टीएमजी के अनुसार एडल्ट वेबसाइट की तरफ से फ्रांस के इस एथलीट को 60 मिनट के वेब कैम शो के लिए 2 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं। इस 60 मिनट के शो के दौरान उन्हें कैमरे के सामने अपने प्राइवेट पार्ट दिखाने होंगे। एंथनी 5.70 मीटर की ऊंचाई पर स्थित क्रॉस बार को पार करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने सही तकनीक से क्रॉसबार को पार भी कर लिया था, लेकिन प्राइवेट पार्ट टकराने के कारण उन्हें निराशा झेलनी पड़ी।
बॉयफ्रेंड संग रात में ओलंपिक्स विलेज के बाहर घूमने गई एथलीट को भेजा घर
पेरिस ओलंपिक 2024 से ब्राजील की महिला तैराक एना कैरोलिना विएरा को बाहर कर दिया गया क्योंकि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रात में ओलंपिक्स विलेज के बाहर घूमने चली गई थीं। एना कैरोलिना विएरा को ब्राजील ओलंपिक समिति ने ओलंपिक्स 2024 से बाहर कर दिया गया था। अगर वो इजाजत लेकर ओलंपिक्स विलेज से बाहर जाती तो उन पर ये कार्रवाई नहीं होती। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, उलटे जब ओलंपिक्स विलेज में वापस लौटीं तो इस बारे में पूछने वाले कोच पर ही भड़क उठीं।
एथलीटों के लिए की गई 2 लाख कंडोम की व्यवस्था
पेरिस ओलंपिक में हर रोज नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे थे। इनमें से एक बड़ा अपडेट था, ओलंपिक में एथलीटों के लिए 2 लाख कंडोम की व्यवस्था का किया जाना। जिसमें से हर खिलाड़ी को 14-14 कंडोम दिए गए। इसके अलावा सेक्स-अनुकूल किट अत्याधुनिक चिकित्सा क्लिनिक भी उपलब्ध किये गए।
शारीरिक संबंध का भरपूर आनंद लेते हैं एथलीट
ब्रिटेन की पूर्व टेबल टेनिस प्लेयर मैथ्यु सैयद ने ओलंपिक में शारीरिक संबंध को लेकर बताया था कि साल 1992 के ओलंपिक में 14 दिनों के भीतर उतना शारीरिक संबंध बनाया था जितना उससे पहले पूरी जिंदगी में नहीं किया था। ओलंपिक में एथलीट वन नाइट स्टैंड जैसी एक्टीविटी करते हैं।
मेलऑनलाइन के रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के बेहतरीन धावक जमैका के उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक 2012 में 100 मीटर रेस फाइनल जीतने के बाद स्वीडन की हैंडबॉल टीम के तीन सदस्यों के साथ रातभर पार्टी की थी। इसके अलावा ओलंपिक 2016 में जीत हासिल करने के बाद भी बोल्ट ने खूबसूरत ब्राजीलियाई सांबा नर्तकी के साथ रात बिताई थी।
बालकनी में बनाए शारीरिक संबंध
यूएसए के तैराक रयान लोचटे के बारे में कहा जाता है कि साल 2004 में ओलंपिक के दौरान बालकनी में शारीरिक संबंध बनाए। रयान लोचटे ने एक बार कहा था कि 75 फीसदी ओलंपियन शारीरिक संबंध बनाते हैं। इतना ही नहीं यूएसए की गोलकीपर होप सोलो ने कहा था कि ओलंपिक में काफी संबंध बनाते है लोगों को खुले में संबंध बनाते देखा है।
During the 1904 Olympic Games Marathon, American long-distance runner, Frederick "Fred" Lorz stopped running because of exhaustion after nine miles (14.5 km). pic.twitter.com/wtotGhRJBx
— H i s t o r y V i l l e (@HistoryVille) February 29, 2024
जब ओलंपिक मैराथन विनर ने आधी दूरी एक कार में लिफ्ट लेकर पूरी की
साल 1904 के ओलंपिक का आयोजन सेंट लुइस में हुआ था।। इस मैराथन में कई ऐसी अजीब घटनाएं हुईं जिनकी वजह से यह ओलंपिक मैराथन को हमेशा याद किया जाएगा। लगभग 39.99 किलोमीटर की इस दौड़ में प्रतिभागियों ने दौड़ पूरी करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए थे। इसमें 32 लोगों ने हिस्सा लिया था लेकिन फिनिश केवल 14 लोग कर पाए थे। यह मैराथन के मामले में ओलंपिक इतिहास का सबसे कम आंकड़ा था। इस रेस को सबसे पहले खत्म करने वाले रनर का नाम फ्रेड लोर्ज था।
जब लोर्ज को विनिंग ट्रॉफी दी जा रही थी तभी उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति एलिस रूजवेल्ट की बेटी ने लोर्ज पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। जिससे पता चला कि मैराथन के दौरान लोर्ज के पैर की मांसपेशियों में दिक्कत आ गई थी और रेस का लगभग आधा हिस्सा उन्होंने लिफ्ट लेकर पूरा किया था।