Saturday 23rd of November 2024

Paris Olympics 2024: शूटिंग में भारत को झटका, इन खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन, मेडल जीतने का सपना चकनाचूर

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  July 27th 2024 04:07 PM  |  Updated: July 27th 2024 04:07 PM

Paris Olympics 2024: शूटिंग में भारत को झटका, इन खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन, मेडल जीतने का सपना चकनाचूर

ब्यूरो: भारतीय निशानेबाज शनिवार को यहां ओलंपिक खेलों के 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण में बाहर हो गए। भारत की दो जोड़ियां इस स्पर्धा में भाग ले रही थी। रमिता और अर्जुन बाबूता 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे, जबकि इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे।

रमिता और अर्जुन बाबूता की जोड़ी करीब पहुंची और तीन शॉट शेष रहते पांचवें स्थान पर रही, लेकिन पदक राउंड कट-ऑफ से 1.0 अंक पीछे रह गई।

बाबूता ने दूसरे रिले में शानदार शुरुआत की और 10.5, 10.6, 10.5, 10.9 का स्कोर बनाया, जबकि रमिता ने दूसरे सीरीज में 10.2, 10.7, 10.3, 10.1 का स्कोर बनाया, जिससे टीम शीर्ष 8 में पहुंच गई।

लेकिन, कांस्य पदक राउंड में पहुंचने के लिए उन्हें जो हासिल हुआ, उससे कहीं अधिक करना था। चीन (प्रथम), कोरिया (द्वितीय) और कजाकिस्तान (तृतीय) के निशानेबाजों ने क्वालीफिकेशन में दबदबा बनाया। आपको बता दें कि पदक मैच में प्रवेश करने के लिए किसी भी टीम को शीर्ष चार में पहुंचना होता है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network