ब्यूरो: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज इस टेस्ट का दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया। दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। खिलाड़ी स्टेडियम तो पहुंचे लेकिन जल्द ही फिर अपने होटल लौट गए। सुबह से ही कवर्स से मैदान को ढका गया था। भारी बारिश की वजह से मैदान में कवर्स के ऊपर पानी जमा है। पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था, जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे। अब भी तीन दिन का खेल बाकी है। रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना है।
पहले दिन का खेल
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट सीरीज का टॉस 10:00 बजे होगा, जबकि 10:30 बजे से मैच खेला गया। जाकिर हसन और शदमान इस्लाम ने बांग्लादेश की टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। हालांकि, ज्यादा डॉट बॉल खेल लेने की वजह से जाकिर पर दबाव आया और वह इस दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे। जाकिर को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह 24 गेंद में बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे।
Bad light stops play in Kanpur.Stay tuned for further updates.Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
इसके बाद आकाश दीप ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शदमान इस्लाम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 36 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए। फिर मोमिनुल हक ने कप्तान शांतो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा। उन्होंने शांतो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 57 गेंद में छह चौके की मदद से 31 रन बना सके।
🚨 Update from Kanpur 🚨The toss in the 2nd #INDvBAN Test has been delayed due to wet outfield.Inspection to take place at 9:30 AM IST.#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
इसके बाद मोमिनुल और मुशफिकुर रहीम के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल 40 रन और रहीम छह रन बनाकर नाबाद हैं। आकाश को दो विकेट मिले और अश्विन को एक विकेट मिला। बता दें भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था।
कानपुर पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट के दौरान मुरली कार्तिक ने कहा कि दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर में काली मिट्टी की पिच है और यह धीमी होने की संभावना है। हालांकि, सतह पर थोड़ी घास है और भले ही यह पूरी सतह को एक साथ बांधने के लिए हो, लेकिन यह शुरुआत में तेज गेंदबाजों की थोड़ी मदद कर सकती है क्योंकि बादल छाए हुए हैं। हालांकि, टॉस जीतने वाला कप्तान मैदान के इतिहास को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा क्योंकि पहली पारी हमेशा सबसे बड़ा स्कोर होता है और फिर यह कम होता जाता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।