Saturday 23rd of November 2024

Bangladesh Violence: बांग्लादेश से छिनेगी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी? भारत में हो सकता है शिफ्ट

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 06th 2024 01:38 PM  |  Updated: August 06th 2024 01:38 PM

Bangladesh Violence: बांग्लादेश से छिनेगी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी? भारत में हो सकता है शिफ्ट

ब्यूरोः बांग्लादेश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर ICC ने आगामी महिला T20 विश्व कप को देश से बाहर करवाने का विचार शुरू कर दिया है। बता दें महिला T20 विश्व कप 3 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना है।

ESPNCricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार ICC ने अनौपचारिक रूप से UAE, भारत और श्रीलंका को बैकअप स्थलों के रूप में चुना है। विश्व क्रिकेट संस्था के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि बांग्लादेश में स्थिति पर फिलहाल नजर रखी जा रही है और उसके अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। वहीं, ICC के बयान में कहा गया है कि ICC बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ समन्वय में घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहा है। हमारी प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और भलाई है।

पाकिस्तान दौरे पर रवाना नहीं हुई बांग्लादेश A टीम 

इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बांग्लादेश A टीम के पाकिस्तान रवाना होने को 48 घंटे के लिए टाल दिया है। देश के हालात को देखते हुए ढाका हवाई अड्डा बीते दिन बंद था और अभी भी यह निश्चित नहीं है कि निर्धारित उड़ान उड़ान भरेगी या नहीं। बीसीबी ने पीसीबी को पुष्टि की है कि उनकी पुरुष 'ए' क्रिकेट टीम की इस्लामाबाद के लिए रवानगी अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण 48 घंटे देरी से हुई है। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि बीसीबी और पीसीबी पिछले दो दिनों से नियमित संपर्क में हैं और संशोधित दौरे के कार्यक्रम पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network