Sunday 6th of October 2024

पश्चिम बंगाल में भाजपा और TMC कार्यकर्ता में झड़प, एक की मौत, 1 जख्मी

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 25th 2024 10:27 AM  |  Updated: May 25th 2024 10:27 AM

पश्चिम बंगाल में भाजपा और TMC कार्यकर्ता में झड़प, एक की मौत, 1 जख्मी

ब्यूरोः पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोटिंग हो रही है। उधर, दूसरी ओर बीती रात को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की हत्या कर दी। इस मामले पर टीएमसी की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये है मामला

पुलिस के अनुसार स्थानीय टीएमसी नेता शेख मोइबुल (42) की उस समय हत्या कर दी गई, जब वह शुक्रवार रात मोइबुल महिषादल के बेतकुंडु इलाके में एक पार्टी बैठक में भाग लेने के बाद घर आ रहा था। रास्ते में कथित तौर पर उनकी कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं से बहस हो गई। इसके बाद में यह बहस झड़प में बदल गई और टीएमसी नेता पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। हमले की सूचना मिलने पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे तमलुक के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान टीएमसी नेता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें शेख मोइबुल टीएमसी के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य और पार्टी की युवा शाखा के जिला उपाध्यक्ष था।

वहीं, दूसरा मामला भी पूर्वी मिदनापुर में सामने आया, जहां बक्चा इलाके में शुक्रवार रात तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त झड़प हो गई है. इसमें अनंत बिजली नामक एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है। लहूलुहान हालत में उसे मैना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहां से उसे तामलुक जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मामले की जांच शुरूः पुलिस अधिकारी

इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीएमसी नेता की हत्या होने की सूचना मिली है। इस मामले पर टीएमसी कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network