Sunday 24th of November 2024

Swati Maliwal Assault Case: अरविंद केजरीवाल के PA की बढ़ी मुश्किलें, NCW ने 17 मई को किया तलब

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 16th 2024 01:44 PM  |  Updated: May 16th 2024 02:13 PM

Swati Maliwal Assault Case: अरविंद केजरीवाल के PA की बढ़ी मुश्किलें, NCW ने 17 मई को किया तलब

ब्यूरोः आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने बिभव कुमार को तलब किया है। NCW ने बिभव कुमार को शुक्रवार को पेश होने को कहा है। बता दें राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर सोमवार को सीएम आवास पर केजरीवाल के निजी सचिव ने हमला किया था।

इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने सीएम आवास पर कुमार द्वारा मालीवाल पर हमले की बात स्वीकार की थी। मामला सामने आने के बाद से डीसीडब्ल्यू के पूर्व प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस मंगलवार को मिंटो रोड स्थित उनके आवास पर भी गई थी।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मालीवाल ने अभी तक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया है। पुलिस ने कहा कि वह शिकायत के लिए कुछ और समय इंतजार करेगी और अगर स्वाति मालीवाल की ओर से अभी भी कोई शिकायत नहीं मिलती है तो दिल्ली पुलिस उनसे संपर्क कर सकती है।

ये है मामला

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के अंदर स्वाति मालीवाल पर अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर हमला किया था। इसके बाद से स्वाति मालीवाल मामले को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब उन्होंने सोमवार सुबह करीब 10 बजे पीसीआर कॉल की और बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत की। फोन कॉल के बाद पुलिस सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास भी पहुंच गई। बिभव कुमार हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब उन्हें दिल्ली सतर्कता विभाग की ओर से 'अवैध नियुक्ति' के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया गया। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में पूछताछ के लिए उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी में भी तलब किया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network