Sunday 6th of October 2024

NEET पेपर लीक का कारण बनी BJP, एजुकेशन सिस्टम पर कर रखा है कब्जा- राहुल गांधी

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 20th 2024 05:33 PM  |  Updated: June 20th 2024 06:06 PM

NEET पेपर लीक का कारण बनी BJP, एजुकेशन सिस्टम पर कर रखा है कब्जा- राहुल गांधी

ब्यूरो:  देश में पेपर लीक की समस्या को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो कहते हैं कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई रुकवा दी लेकिन देश में पेपर लीक की समस्या नहीं रोक पा रहे। 

दरअसल आज गुरुवार (20 जून) को राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  जिसमें उन्होंने कहा, “पेपर लीक का एक ही कारण है और वो ये कि बीजेपी ने संस्थानों पर कब्जा कर रखा है। जब तक यह नहीं रुकेगा पेपर लीक होते रहेंगे। NEET पेपर और UGC के NET पेपर लीक हुए हैं।  

उन्होंने आगे कहा कि पेपर लीक का कारण RSS के द्वारा शिक्षा व्यवस्था पर कब्ज़ा है। जब तक यह नहीं बदलेगा तब तक पेपर लीक होते रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कब्ज़े को ओर आसान बनाया है। यह एक एंटी नेशनल एक्टिविटी है जिससे बच्चों के भविष्य पर भी असर पड़ सकता है। 

राहुल गांधी ने कहा कि ये एक नेशनल, इकोनॉमिक, और एजुकेशनल क्राइसिस है, लेकिन मुझे सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई देती। बिहार के संबंध में कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

क्या बच पाएगा बच्चों का आगे आने वाला भविष्य ?

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ होने पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह मौन धारण किया हुआ हैं। बिहार, हरियाणा और गुजरात में हुई गिरफ्तारियों से यह साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से भ्रष्टाचार हुआ है और भाजपा शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network