Sunday 24th of November 2024

Janmashtami 2024: आज पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  August 26th 2024 10:06 AM  |  Updated: August 26th 2024 10:06 AM

Janmashtami 2024: आज पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

ब्यूरोः आज पूरे देश में जन्माष्टमी का पावन अवसर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। 

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं अपने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बधाई देता हूं। यह त्योहार हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर, आइए हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें और देश की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लें।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय श्री कृष्ण!।

इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आनंद और खुशी का यह त्योहार आप सभी के जीवन को नए उत्साह और उमंग से भर दे। उन्होंने कहा, "श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। मुझे आशा है कि आनंद और खुशी का यह त्योहार आप सभी के जीवन को नए उत्साह और उमंग से भर देगा।

जन्माष्टमी का त्योहार देश भर में खासकर वृंदावन, बरसाना, मथुरा और द्वारका में बड़े धूमधाम और जोश के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान कृष्ण के मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाते हैं और भक्त आधी रात तक भगवान के जन्म का जश्न मनाने के लिए प्रार्थना करते हैं। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network