Saturday 23rd of November 2024

PM Modi Oath Ceremony: शपथ से पहले संभावित मंत्रियों से मोदी की मीटिंग, अनुराग ठाकुर को BJP संगठन में मिल सकता है अहम दायित्व

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 09th 2024 08:00 AM  |  Updated: June 09th 2024 02:25 PM

PM Modi Oath Ceremony: शपथ से पहले संभावित मंत्रियों से मोदी की मीटिंग, अनुराग ठाकुर को BJP संगठन में मिल सकता है अहम दायित्व

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह आज यानी 9 जून को आयोजन होने जा रहा है, जिसे "मोदी 3.0" कहा जा रहा है। इस शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत दुनिया भर के नेता शामिल होने जा रहें हैं। 

मोदी 3.0 के संभावित मंत्रियों को शपथ के लिए फोन पहुंच गए हैं। इनमें 4 पूर्व सीएम राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी के नाम शामिल हैं। इनके अलावा मोदी 2.0 में मंत्री रहे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से जिम्मेदारी मिलना तय है।

देश की राजधानी नई दिल्ली में शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ पहली बैठक की है।   नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच साल का रोडमैप तैयार है।  इस दौरान उन्होंने 100 दिन के रोडमैप पर चर्चा की और उसे लागू करने के निर्देश दिए। 

प्रधानमंत्री आवास पर 22 सांसदों के साथ हुई बैठक में मोदी ने कहा कि पांच साल का रोडमैप भी तैयार है। आप उस पर जी जान से जुट जाइएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 में भारत को पूरी तरह से विकसित भारत बनाना है। जनता को एनडीए पर भरोसा है. उसे और मजबूत करना है।  

जो सांसद प्रधानमंत्री आवास पर मीटिंग में शामिल होने पहुंचे, उनमें सर्बानंद सोनोवाल, चिराग पासवान, अन्नपूर्णा देवी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, एचडी कुमारस्वामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, रवनीत बिट्टू, अजय टमटा, राव इंद्रजीत सिंह, नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, हर्ष मल्होत्रा, एस जयशंकर, सीआर पाटिल व कृष्णपाल गुर्जर शामिल थे।  

अनुराग ठाकुर पहले केंद्र में वित्त राज्य मंत्री रहे और बाद में उन्हें खेल और बाद में सूचना और प्रसारण जैसा अहम मंत्रालय दिया गया। लेकिन इस बार अनुराग ठाकुर इस कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद जब पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा तो उसके बाद अनुराग ठाकुर को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

TDP सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे। 36 साल के राम मोहन भारत के सबसे कम उम्र के मंत्री होंगे। LJP(R) से चिराग पासवान, JDU से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, HAM के जीतनराम मांझी और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

हरियाणा से मनोहर लाल के अलावा राव इंद्रजीत को भी फोन आया है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में यूपी-राजस्थान और गुजरात की हिस्सेदारी घटेगी। इन सभी नेताओं को प्रधानमंत्री आवास बुलाया गया है, जहां पीएम मोदी इनसे चाय पर चर्चा कर रहे हैं।

 

इससे पहले प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसमें गठबंधन ने राष्ट्रपति को अपने सांसदों की सूची भी सौंपी, जिससे उनकी स्थिति और मजबूत हुई। यह सभी एनडीए सहयोगियों द्वारा नरेंद्र मोदी को अपना नेता मानने के सर्वसम्मति से लिए गए प्रस्ताव के बाद हुआ है।  

 इस समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर का आना शुरू हो गया है। इसी दौरान पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को नई दिल्ली पहुंचीं थी। हसीना बीते शनिवार को सुबह करीब 11 बजे विशेष विमान से ढाका से रवाना हुईं और 9 जून की दोपहर तक राष्ट्रीय राजधानी में ही रहेंगी। वह 10 जून को स्वदेश लौट आएंगी। हसीना ने पहले पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की अपनी शुभकामनाएं दी थीं, जिस पर मोदी ने जवाब देते हुए कहा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, जिसमें पिछले दशक में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। 

दोनों नेताओं में होगी महत्वपूर्व बैठक

वहीं, बांग्लादेशी उच्चायोग के प्रेस मंत्री शाबान महमूद के अनुसार, दोनों नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक महत्वपूर्ण बैठक करने की उम्मीद है। महमूद ने कहा कि हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना परसों शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में भाग लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दोनों नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होनी चाहिए, हालांकि कोई अन्य निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। बता दें इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें मिली है और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यह 293 सीटों पर पहुंच जाएगी

आपको बता दें इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें मिलेंगी और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यह 293 सीटों पर पहुंच जाएगी। चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने अपने-अपने राज्यों में 16 और 12 सीटें जीतकर एनडीए को समर्थन दिया है। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत के लिए 75 से अधिक वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है, जिसमें एशिया, यूरोप, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, कैरिबियन, डेनमार्क और नॉर्वे जैसे नॉर्डिक देशों के नेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं का नाम शामिल है।

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण की तिथि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज यानी 9 जून, 2024 को होगा।

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण का समय

राष्ट्रपति शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण का स्थान

यह समारोह नई दिल्ली में प्रतिष्ठित राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा, जो भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। 

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण की अतिथि सूची

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी इस हाई-प्रोफाइल समारोह में आमंत्रित किया गया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network