Sunday 6th of October 2024

PM Modi In Maharashtra: आज महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, घाटकोपर में करेंगे रोड शो

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 15th 2024 01:58 PM  |  Updated: May 15th 2024 01:58 PM

PM Modi In Maharashtra: आज महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, घाटकोपर में करेंगे रोड शो

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव अभियान को मजबूत करने के प्रयास में बुधवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए तैयार हैं। आज पीएम मोदी की महाराष्ट्र में 2 रैलियां होगी, जिसमें पहली रैली दिंडोरी में होगी और दूसरी रैली कल्याण लोकसभा क्षेत्र में होगी। बता दें कल्याण लोकसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत चुनाव लड़ रहे हैं।

घाटकोपर में पीएम मोदी का रोड शो

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज शाम को घाटकोपर इलाके में लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए एक रोड शो भी करेंगे। यह रोड शो पार्टी उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के लिए मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र में होगा। वहीं, भाजपा ने पीएम मोदी के रोड शो की सफलता के लिए एक व्यापक योजना बनाई है, जो घाटकोपर पूर्व से शाम 6.45 बजे शुरू होने और शाम 7.45 बजे घाटकोपर पश्चिम में समाप्त होने की संभावना है।

पीएम मोदी के रोड शो से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी

इस बीच घाटकोपर में पीएम मोदी के रोड शो के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने कहा कि एलबीएस रोड गांधी नगर जंक्शन से नौपाड़ा जंक्शन तक और माहुल-घाटकोपर रोड मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा।

इन मार्गों पर वाहनों का यातायात डायवर्ट  

  • ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे
  • वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे
  • अंधेरी-कुर्ला रोड
  • साकी विहार रोड
  • एमआईडीसी सेंट्रल रोड
  • सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (SCLR)
  • सायन बांद्रा लिंक रोड
  • जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (JVLR)

बता दें, घाटकोपर में प्रधानमंत्री का रोड शो उस इलाके में हुई दुखद घटना के एक दिन बाद होने वाला है। दरअसल, सोमवार शाम को मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक होर्डिंग गिर गया, जिसमें कम से कम 14 लोगों की जान चली गई थी।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network