Thursday 4th of July 2024

जम्मू कशमीर के डोडा में एक आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  June 26th 2024 04:03 PM  |  Updated: June 26th 2024 05:04 PM

जम्मू कशमीर के डोडा में एक आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

ब्यूरो: आज सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में एक आतंकी को मार गिराया। आज सुबह इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया था। जिसके बाद गंडोह के लुडू इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। 

अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को डोडा में जो आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। आज सुबह सिनू पंचायत के गांव में 2 से 3 आतंकियों के  छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुबह करीब 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ। एक आतंकी ने घर से बाहर निकलकर हमला किया। सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी मारा गया। पूरे इलाके पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए नजर रखी जा रही है। वहीं मंगलवार शाम को राजौरी के चिंगस इलाके के पिंड गांव से चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया था।

11 और 12 जून को भी हुए थे हमले

11 जून को चत्तरगल्ला में पुलिस की चौकी पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद 12 जून को गंडोह के कोटा टॉप पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इसके बाद से ही इलाके में घुसपैठ करने वाले चार आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। सभी पर पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। वहीं 9 जून को आतंकियों ने रियासी जिले में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था। रियासी में कटड़ा जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया था, इसमें नौ श्रद्धालु मारे गए और करीब पचास घायल हो गए थे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network