ब्यूरो: शुक्रवार शाम को ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में महानदी में 50 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर बचाव दल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया जो आज यानी शनिवार को भी जारी रहा, लेकिन 1 व्यक्ति का अभी भी पता नहीं चल पाया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
महानदी से बरामद हुए 6 शव
शनिवार की सुबह बचाव दल की टीम को महानदी में से 6 शव बरामद हुए। वहीं, बीते दिन एक महिला का शव मिला था, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 7 हो गई। जानकारी के मुताबिक नाव बरगढ़ जिले के बांधीपाली इलाके से यात्रियों को लेकर जा रही थी। दुखद बात यह है कि यात्रा के बीच में नाव झारसुगुड़ा में सारदा घाट के पास पलट गई।
ODRAF ने 48 लोगों को बचायाः जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने चल रहे बचाव प्रयासों पर अपडेट किया। ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) ने झारसुगुड़ा जिला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर लापता व्यक्तियों की तलाश जारी रखी। गोयल ने मीडियाकर्मियों से कहा कि हमें जानकारी मिली है कि खोज अभियान में शामिल होने के लिए स्कूबा गोताखोर भुवनेश्वर से आएंगे। अब तक हमने 48 लोगों को बचाया है और उन्हें उनके गांवों में वापस भेजने के प्रयास जारी हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि ओडीआरएएफ के गोताखोर लापता लोगों की ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।
इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।