Monday 25th of November 2024

नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, जीवन और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर GST हटाने की मांग

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 31st 2024 12:46 PM  |  Updated: July 31st 2024 12:46 PM

नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, जीवन और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर GST हटाने की मांग

ब्यूरो: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। पत्र में गडकरी ने उनसे जीवन और चिकित्सा बीमा योजनाओं के प्रीमियम पर लगाए गए जीएसटी को वापस लेने की मांग की है। यह अनुरोध ऐसे समय में आया है जब वित्त मंत्री को केंद्रीय बजट को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा उठाया गया मुख्य मुद्दा जीवन और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर जीएसटी को वापस लेने से संबंधित है। जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम दोनों पर 18 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू होती है। जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर कर लगाने के समान है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network