ब्यूरोः आज देश में 3 नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गए हैं। इन नए कानूनों को IPC (1860), CrPC (1973) और एविडेंस एक्ट (1872) की जगह लाया गया है। उधर, इन नए कानूनों के तहत देश में केस भी दर्ज हो गए। देश में दर्ज हुई पहली 7 FIR में 2 हिमाचल और 1 हरियाणा की शामिल है।
बता दें हरियाणा के सोनीपत सदर थाना में लूटपाट मामले के तहत पहली एफआईआर दर्ज की गई। इस एफआईआर में बीएनएस की धारा 309 (4) लगाई गई है।
हिमाचल प्रदेश में 2 केस दर्ज की। हिमाचल में पहली एफआईआर मंडी जिले के धनोटू थाने में मारपीट मामले के तहत आईपीसी की धारा 323 और 341 की जगह भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), 115 (2), 351 (2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया। दूसरा मामला शिमला के ढली थाने में दर्ज किया गया।
पंजाब में पहली एफआईआर धुरी के थाना सदर में 303 BNS के तहत दर्ज की गई है। वहीं, अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर फिरौती मांगने मामले के खिलाफ BNS के तहत 308(4) और 351(2) का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल में अब तक 5 केस दर्ज
हिमाचल पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने बताया कि 3 नए आपराधिक कानून के तहत पहला मामला धनोटू पुलिस थाना में रात दर्ज किया गया और दोपहर तक कुल 5 केस दर्ज किए गए। जो धनोटू, ढली, हमीरपुर सदर, अंब और नूरपूर थाना में केस दर्ज किए गए।