ब्यूरोः एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया। इसके चलते उन्होंने सभी फोन या मैसेज न करने का आग्रह किया है। उन्होंने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करके दी है।
*** अत्यंत महत्वाचे ***माझा फोन आणि व्हॉटस्अप हॅक झाले आहे. कोणीही मला मेसेज किंवा फोन करून नये. याबाबत मी पोलीस तक्रार करत आहे. कृपया याची नोंद घ्यावी. - सुप्रिया सुळे
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 11, 2024
सुप्रिया सुले ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मेरा फोन और व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है। कृपया मुझे फोन या मैसेज न करें। मैंने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है।
गौर रहे कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में सुप्रिया सुले ने बारामती सीट को 1.55 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी और राजनीति में पदार्पण करने वाली अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को हराया। यह मुकाबला महाराष्ट्र में सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबला बन गया था। दिलचस्प बात यह है कि सुप्रिया सुले को 7,32,312 वोट मिले, जबकि सुनेत्रा पवार को 5,73,979 वोट मिले।