Sunday 24th of November 2024

Modi Cabinet में हरियाणा से 3 नेता, मनोहर लाल को मिली 2 मंत्रालय की जिम्मेदारी, इंद्रजीत-कृष्णपाल को मिले ये विभाग

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 11th 2024 04:45 PM  |  Updated: June 11th 2024 04:45 PM

Modi Cabinet में हरियाणा से 3 नेता, मनोहर लाल को मिली 2 मंत्रालय की जिम्मेदारी, इंद्रजीत-कृष्णपाल को मिले ये विभाग

ब्यूरोः हरियाणा से 3 नेताओं को मंत्री बनाया गया, जिसमें मनोहर लाल खट्टर के अलावा राव इंद्रजीत और कृष्णपाल को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को मोदी कैबिनेट में अहम विभागों की जिम्मेदारी मिली है। मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्री और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

 केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को मोदी सरकार की प्रमुख पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) और महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना सहित विभिन्न परियोजनाओं को क्रियान्वित करने का काम सौंपा गया है। देश के पावर कॉरिडोर, सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास में एक नया संसद भवन, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर के राजपथ का जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री का नया कार्यालय और निवास और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव शामिल है। 

वहीं, राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कृष्णपाल को सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है।

मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से की जीत हासिल 

बता दें लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा को 2,32,577 मतों के अंतर से हराकर करनाल से जीत हासिल की। मनोहर लाल खट्टर इस साल मार्च तक मुख्यमंत्री थे, जब भारतीय जनता पार्टी ने अचानक उन्हें पद से हटाकर लोकसभा के लिए मैदान में उतार दिया। उनकी जगह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network