Friday 22nd of November 2024

तपती दोपहरी में खेतों में पहुंची हेमा मालिनी, महिलाओं संग काटी गेहूं, देखें तस्वीरें

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 12th 2024 02:54 PM  |  Updated: April 14th 2024 10:15 AM

तपती दोपहरी में खेतों में पहुंची हेमा मालिनी, महिलाओं संग काटी गेहूं, देखें तस्वीरें

ब्यूरो: लोकसभा चुनाव पोल 2024: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे उम्मीदवार भी लोगों को लुभाने के लिए नजदीकियां दिखाते नजर आ रहे हैं. उन्हें चिलचिलाती धूप में काम क्यों नहीं करना चाहिए या सड़कों पर चलकर मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने अधिकारों के लिए हाँ में हाँ मिलाना क्यों नहीं चाहिए?

ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से देखने को मिल रहा है, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी चिलचिलाती धूप के बावजूद किसान-मजदूर महिलाओं के साथ गेहूं काटती नजर आईं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर एक्स पर अपने फैंस के साथ चार तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह संसदीय क्षेत्र के गांव हयातपुर के किसान बलदेव सिंह के खेत में महिला किसानों के साथ दाती लेकर खड़ी और गेहूं की फसल काटती नजर आ रही हैं।

हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि आज मैं खेतों में गई और किसानों से बातचीत की, जिनसे मैं पिछले दस सालों से लगातार मिल रही हूं. उनके बीच आकर मुझे बहुत राहत महसूस हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं उनके साथ तस्वीरें लूं, जो मैंने ली।

इन तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि 75 वर्षीय हेमा मालिनी मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं। इससे पहले भी 2019 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी इसी तरह किसानों के साथ नजर आई थीं.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network