Sunday 24th of November 2024

Bhiwandi Factory Fire: भिवंडी की डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कच्चा माल जलकर राख

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 11th 2024 01:10 PM  |  Updated: June 11th 2024 01:10 PM

Bhiwandi Factory Fire: भिवंडी की डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, कच्चा माल जलकर राख

ब्यूरोः महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी में सरावली के पास एमआईडीसी में डायपर बनाने वाली एक फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। उधर आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

जानकारी के अनुसार, सदाशिव हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में आज यानी मंगलवार की सुबह आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दूर तक काला धुंआ देखने को मिल रहा था। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण और ठाणे से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया और आग पर सुबह 8.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। 

इस आगजनी को लेकर भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी राजू वारलीकर ने कहा कि सरावली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में सुबह करीब 3 बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि बीएनएमसी की दमकल टीमों के साथ-साथ ठाणे और कल्याण-डोंबिवली की टीमें मौके पर पहुंचीं और सुबह 8.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा कच्चा माल जल गया। उन्होंने बताया कि कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network