Monday 25th of November 2024

देश अब चक्रव्यूह में फंस गया है, जैसे अभिमन्यु फंसा था..., लोकसभा में बोले राहुल गांधी

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 29th 2024 04:51 PM  |  Updated: July 29th 2024 04:51 PM

देश अब चक्रव्यूह में फंस गया है, जैसे अभिमन्यु फंसा था..., लोकसभा में बोले राहुल गांधी

ब्यूरोः कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 के बारे में बात की और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में डर का माहौल है और यहां तक ​​कि बीजेपी सांसद भी डरे हुए हैं। उन्होंने भाजपा के प्रतीक का जिक्र करते हुए टिप्पणी की कि देश अब कमल के चक्रव्यूह में फंस गया है। उन्होंने कमल के निशान को प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह रचा गया है।

राहुल गांधी ने की केंद्र सरकार की आलोचना

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट बहस के दौरान केंद्र सरकार की आलोचना की। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत वैसे ही फंस गया है, जैसे अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंसा था। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि अगर कर्ण, द्रोण, अश्वत्थामा और शकुनि के 6 सदस्यीय समूह ने कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को मारने की साजिश रची थी, तो आज मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अंबानी, अडानी और अजीत डोभाल उस चक्र का नेतृत्व कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि मैंने थोड़ा शोध किया और पता चला कि 'चक्रव्यूह' को 'पद्मव्यूह' के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है 'कमल गठन'। 21वीं सदी में कमल के आकार का एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है, जिसका प्रतीक प्रधानमंत्री अभिमन्यु के साथ किया गया है। 

राहुल के भाषण के बाद बीजेपी सदस्यों ने किया हंगामा

राहुल के भाषण के बाद बीजेपी सदस्यों ने उन लोगों का नाम लेने को लेकर लोकसभा में हंगामा किया जो सदन में मौजूद नहीं थे। इसके साथ ही स्पीकर ओम बिरला ने मामले में हस्तक्षेप किया। राहुल को यह चेतावनी भी दी गई कि जो लोग विधानसभा में नहीं हैं उनका नाम न लें।

बीजेपी सरकार देश में डर फैला रहीः राहुल गांधी

 राहुल गांधी ने मीडिया पर चक्रव्यूह में चुप रहने का आरोप लगाया। राहुल की इस बात पर कि बीजेपी हिंदू धर्म के बारे में नहीं जानती, सत्ता पक्ष ने जवाब दिया कि राहुल ने हिंदुओं का अपमान किया है। राहुल ने यह भी चेतावनी दी कि जनता आपकी साइकिल तोड़ देगी। राहुल का अगला आरोप था कि बीजेपी सरकार देश में डर फैला रही है। राहुल ने खुलेआम कहा कि बीजेपी किसानों, मजदूरों और युवाओं समेत सभी को डरा रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लागू करना चक्रव्यूह का युद्धघोष बन गया है।

देश की नौकरशाही को नियंत्रित करने वालों को बचाने के लिए है बजटः राहुल 

राहुल का अगला आरोप था कि वित्त मंत्री का बजट देश की नौकरशाही को नियंत्रित करने वालों को बचाने के लिए है। मोदी सरकार हर सेक्टर को चक्रव्यूह में उलझा रही है। गांधी ने कहा कि गरीब भी सपना नहीं देख सकता। स्पीकर ने राहुल गांधी के भाषण में फिर हस्तक्षेप किया जब उन्होंने कहा कि मोदी के शासनकाल में केवल अंबानी-अडानी ही सपने देख सकते हैं। राहुल गांधी को फिर चेतावनी दी गई कि जो लोग विधानसभा में नहीं हैं उनका नाम न लें। वक्ता ने शब्दों में अनुशासन बरतने को भी कहा। इसके बाद राहुल ने अपने भाषण का समापन यह कहकर किया कि वे इस चक्र को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इसे संभव बनाएंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network