Friday 29th of November 2024

LS Election 2024: आज पीएम मोदी की ओडिशा में तीन चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 11th 2024 08:13 AM  |  Updated: May 11th 2024 08:13 AM

LS Election 2024: आज पीएम मोदी की ओडिशा में तीन चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव और राज्य में 13 मई से होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को ओडिशा में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसको लेकर भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी की रैलियों की जानकारी दी है। 

भाजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि 11 मई 2024 को पीएम मोदी के ओडिशा और झारखंड में सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे कंधमाल, 12.15 बजे बोलांगीर और दोपहर 1.45 बजे बरगढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 5 बजे झारखंड के चतरा में चुनाव प्रचार करेंगे।

भुवनेश्वर में पीएम मोदी का रोड शो

शुक्रवार को ओडिशा राज्य की राजधानी में भुवनेश्वर लोकसभा सीट और 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के लिए पीएम मोदी एक रोड शो का किया, जहां 25 मई को मतदान होगा। पीएम मोदी का सड़क की दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और उनका स्वागत किया। इसके साथ लोगों ने पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा की और भीड़ ने नारे लगाए। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल और भुवनेश्वर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अपराजिता सारंगी मौजूद रहे। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network