Sunday 6th of October 2024

Land For Job Scam: लालू प्रसाद की बड़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने दी केस दर्ज करने की अनुमति

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 20th 2024 12:20 PM  |  Updated: September 20th 2024 12:20 PM

Land For Job Scam: लालू प्रसाद की बड़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने दी केस दर्ज करने की अनुमति

ब्यूरोः नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गृह मंत्रालय ने सीबीआई को लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी है। यह जानकारी सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दी है। दरअसल, सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी थी।

बता दें कि इससे पहले 18 सितंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। उन्हें 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

संदेह के घेरे में आए तेज प्रताप

इस मामले में कोर्ट ने अखिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा है। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। इस मामले में पहली बार तेज प्रताप यादव को भी समन भेजा गया है. कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धरमिंदर सिंह, किरण देवी को 7 अक्टूबर को तलब किया है। इस मामले में पहली बार तेज प्रताप यादव को समन भेजा गया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network