Monday 25th of November 2024

कारगिल विजय दिवस पर बोले पीएम मोदी, आतंक के आकाओं के नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 26th 2024 10:58 AM  |  Updated: July 26th 2024 10:58 AM

कारगिल विजय दिवस पर बोले पीएम मोदी, आतंक के आकाओं के नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया। उन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कारगिल युद्ध के बहादुरों को श्रद्धांजलि भी दी।

बता दें 26 जुलाई, 1999 को, भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल की बर्फीली ऊंचाइयों पर लगभग तीन महीने तक चली लड़ाई के बाद जीत की घोषणा करते हुए "ऑपरेशन विजय" की सफल परिणति की घोषणा की। युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को 'कारगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज, लद्दाख की यह महान भूमि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ देख रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आतंक के आकाओं को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। हमारे दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत लद्दाख या जम्मू-कश्मीर के विकास के रास्ते में आने वाली हर चुनौती को हराएगा। 

मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें दिखाता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान को हमेशा याद रखा जाता है। उन सैनिकों को हमेशा याद किया जाएगा और हम उनके बलिदान के ऋणी हैं। कारगिल युद्ध के दौरान मैं युद्ध के सैनिकों के बीच था, और यहां फिर से आकर मुझे वह समय याद आ गया है। यह सबसे कठिन इलाका था और मैं कारगिल युद्ध के शहीदों के लिए अपना सिर झुकाता हूं।

पाकिस्तान अतीत में अपने सभी नापाक प्रयासों में विफल रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वह आतंकवाद और छद्म युद्ध की मदद से खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज मैं ऐसी जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं, मैं आतंकवाद के इन संरक्षकों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे। हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचलेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

पीएम ने कहा कि लद्दाख हो या जम्मू-कश्मीर, भारत विकास की राह में आने वाली हर चुनौती को परास्त करेगा। कुछ ही दिनों में, 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त हुए 5 साल हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर एक नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है... इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ-साथ लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है। दशकों बाद कश्मीर में कोई सिनेमा हॉल खुला है। 

पीएम मोदी ने कहा कि साढ़े 3 दशक बाद पहली बार श्रीनगर में ताजिया जुलूस निकाला गया है। धरती का हमारा स्वर्ग शांति और सद्भाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मुझे खुशी है कि हमारी सेना ने 5000 ऐसी वस्तुओं की सूची दी है जो बाहर से नहीं खरीदी जाएंगी, बल्कि खुद बनाई जाएंगी।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network