Saturday 5th of October 2024

Jammu Kashmir Terror Attack: कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, 6 घायल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 08th 2024 06:07 PM  |  Updated: July 08th 2024 08:07 PM

Jammu Kashmir Terror Attack: कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, 6 घायल

ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर के कठुआ के लोई मराड गांव के पास सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला किया। इसके बाद जवानों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस हमले में चार जवान शहीद हो गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया।

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पहले सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया, फिर फायरिंग शुरू की। आतंकियों ने हमला उस समय किया, जब सेना के जवान रुटीन गश्त के लिए गए थे। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि ये इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस हमले में चार जवान शहीद हो गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया।

इससे पहले, सेना ने 24 घंटे पहले ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकियों के मारे जाने से हिजबुल-मुजाहिदीन को बड़ा झटका लगा है। इन मुठभेड़ों में एक पैरा-ट्रूपर समेत दो जवान भी शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गए। इसकी जानकारी आरआर के कमांडर ब्रिगेडियर पृथ्वीराज चौहान ने दी। 

आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है। एडीजीपी आनंद जैन के अनुसार, जून में डोडा जिले के गंडोह, भद्रवाह सेक्टर में एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network