Sunday 6th of October 2024

कठुआ हमले के कुछ घंटे बादडोडा में सेना के बेस पर आतंकियों ने किया हमला, 6 जवान घायल

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 12th 2024 11:29 AM  |  Updated: June 12th 2024 11:29 AM

कठुआ हमले के कुछ घंटे बादडोडा में सेना के बेस पर आतंकियों ने किया हमला, 6 जवान घायल

ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर के डोडा में भद्रवाह बानी रोड पर चत्तरगला इलाके में सेना के बेस पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में कम से कम 6 जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सुरक्षाबलों का आतंकवादियों को पकड़ने के लिए मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले बीती रात कठुआ में आतंकियों ने हमला किया था। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर किया था।

कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में तीसरा आतंकी हमला

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी आतंकी घटना है, इससे पहले आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस को निशाना बनाया था और कठुआ में एक घर पर हमला किया था। घायल जवान को भद्रवाह के उप जिला अस्पताल में लाया गया है।

इस हमले को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि आतंकवादियों ने चत्तरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ जारी है। इस बीच, कठुआ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक और तलाशी अभियान जारी है। कठुआ के हीरानगर इलाके में तलाशी अभियान को अंजाम देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

कठुआ में मुठभेड़ में मारा आतंकी

कठुआ में एक घर पर हमला करने वाले 2 आतंकवादियों में से एक को बीती रात मुठभेड़ में मार गिराया गया, जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया। अन्य आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस ने बताया कि कठुआ में मारा गया आतंकवादी संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी था। जम्मू क्षेत्र में हुए हमले दो दिन पहले आतंकवादियों ने शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था, जिससे बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network