Jammu Kashmir News: कुपवाड़ा में हथियार व गोला-बारूद का जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च अभियान
ब्यूरोः सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक जंगल से हथियार और गोला-बारूद का भंडार बरामद किया। सेना ने कहा कि सैन्य खुफिया जानकारी से विशिष्ट इनपुट पर कुपवाड़ा में दर्दनार जंगल के सामान्य क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
OP DANDUP TOP, #Kupwara On specific inputs from military intelligence, a Joint Search Operation was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice in general area Dardnar Forest, Kupwara today.During search, RPG rounds, Hand Grenades, Pistol along with ammunition and other war-like… pic.twitter.com/DO9Q6ij7yw
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) May 22, 2024
सेना की चिनार कोर ने एक्स के एक पोस्ट में कहा कि सैन्य खुफिया जानकारी से विशिष्ट इनपुट पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से आज कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र दर्दनार वन में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान के दौरान रॉकेट प्रोजेक्टाइल गन (RPG) राउंड, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल के साथ गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की गई है।
एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
इससे पहले 16 मई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। वहूं, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दूसरी ओर घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के 4 शव मिले थे।