Saturday 23rd of November 2024

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में चलाया संयुक्त अभियान, हथियार के साथ आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 12th 2024 01:43 PM  |  Updated: May 12th 2024 01:43 PM

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में चलाया संयुक्त अभियान, हथियार के साथ आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

ब्यूरो: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना, बांदीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ ने इस ऑपरेशन को संयुक्त रूप से अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी के पास से भारी हथियार बरामद किया। 

इसको लेकर बांदीपोरा पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय सेना, बांदीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षा बलों ने चार पिस्तौल, एक हथगोला और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की।

कुलगाम में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

बता दें इससे पहले पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के एक वांछित आतंकवादी बासित डार सहित 3 आतंकवादी मारे गए थे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network