ब्यूरोः जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के चलते रियासी में चुनाव ड्यूटी पर लगी एक गाड़ी मंगलवार को गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
J&K | 2 killed, 1 injured as a poll duty vehicle met with an accident near Tuksan in Gulabgarh area of Reasi: DC Reasi, Vishesh Mahajan(Pic: DC Reasi) pic.twitter.com/5HyAFxgSLf
— ANI (@ANI) September 24, 2024
इस हादसे पर जानकारी देते हुए डीसी रियासी विशेष महाजन ने बताया कि यह दुर्घटना रियासी जिले के गुलाबगढ़ इलाके में टुकसन के पास हुई। यह दुर्घटना जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले हुई। दूसरे चरण में रियासी समेत 26 सीटों पर मतदान होना है।
इससे पहले 20 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में चुनाव ड्यूटी के लिए ले जा रही एक बस के हादसे की शिकार हो गई थी। इस हादसे में तीन बीएसएफ जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 32 अन्य घायल हो गए थे। घायलों में से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, बस का नागरिक चालक भी इस घटना में घायल हो गया।