Sunday 6th of October 2024

J-K Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए अधिसूचना की जारी

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 05th 2024 07:53 PM  |  Updated: September 05th 2024 07:53 PM

J-K Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए अधिसूचना की जारी

ब्यूरोः चुनाव आयोग ने आज यानी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनके लिए अधिसूचना जारी की गई है। ये निर्वाचन क्षेत्र कुपवाड़ा, बारामुल्ला, बांदीपोरा, उधमपुर, कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में फैले हुए हैं। इन 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। इन 40 सीटों में से 16 कश्मीर संभाग में आती हैं, जबकि शेष 24 जम्मू संभाग में हैं।

कश्मीर क्षेत्र में चुनाव होने वाली सीटें

  • करनाह 
  • त्रेहगाम 
  • कुपवाड़ा 
  • लोलब 
  • हंदवाड़ा 
  • लंगेट 
  • सोपोर 
  • रफियाबाद 
  • उरी 
  • बारामूला 
  • गुलमर्ग 
  • वागुरा-क्रीरी 
  • पट्टन 
  • सोनावारी 
  • बांदीपोरा 
  • गुरेज 

जम्मू क्षेत्र में अंतिम चरण में मतदान होने वाले निर्वाचन क्षेत्र

  • उधमपुर पश्चिम 
  • उधमपुर पूर्वी 
  • चेनानी 
  • रामनगर 
  • बनी 
  • बिलावर 
  • बसोहली 
  • जसरोटा 
  • कठुआ 
  • हीरानगर 
  • रामगढ़ 
  • सांबा 
  • विजयपुर 
  • बिश्नाह 
  • सुचेतगढ़ 
  • आरएस पुरा 
  • जम्मू दक्षिण 
  • बाहु 
  • जम्मू पूर्व 
  • नगरोटा 
  • जम्मू पश्चिम 
  • जम्मू उत्तर 
  • मढ़ 
  • अखनूर
  • छंब

अधिसूचना के अनुसार, इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। जम्मू-कश्मीर में पहले 2 चरणों के लिए मतदान 18 सितंबर और 25 सितंबर को होगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network