ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में बुधवार को 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे। 23 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाताओं को 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने की उम्मीद है, जिनमें मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, गुलाम अहमद मीर और इल्तिजा मुफ्ती जैसे कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं। चुनाव आयोग ने सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए 3,276 मतदान केंद्रों पर 14,000 कर्मियों को तैनात किया है। पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और पहलगाम जैसे प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर उनके राजनीतिक महत्व के कारण कड़ी नजर रखी जा रही है।
The people of Jammu and Kashmir are eager to safeguard their rights and embark on a new era of true development and full statehood. As the first phase of voting in 24 Assembly constituencies commences, we urge everyone to exercise their democratic right and vote in large numbers.…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 18, 2024
सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ 14.83% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम पुलवामा में 9.18% वोट डाले गए। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे। उनके लिए दिल्ली में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Female voters show their inked fingers after casting votes for the 1st phase of Assembly elections at an all-women polling station in Kishtwar Assembly Constituency. BJP has fielded Shagun Parihar, JKNC has fielded Sajjad Ahmed Kichloo and PDP has… pic.twitter.com/mXHrj6ktrb
— ANI (@ANI) September 18, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- जम्मू-कश्मीर के लोग बेरोजगारी, आतंकवाद के खिलाफ वोट डालें। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- वोट डालते वक्त यह जरूर याद रखें कि जम्मू-कश्मीर को राज्य से UT बनाने का मजाक किसने किया।
आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान…
— Amit Shah (@AmitShah) September 18, 2024
90 सीटों पर 3 फेज में हो रही वोटिंग
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर फर्स्ट फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2014 चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।
#WATCH | Jammu and Kashmir: After casting his vote, Congress candidate from the Banihal Assembly seat, Vikar Rasool Wani says, "All the work here has been done by the Congress party. You will not find any work of the National Conference and PDP in the Banihal Assembly… https://t.co/MfO78kB30Q pic.twitter.com/MUkMWQjRWW
— ANI (@ANI) September 18, 2024
#WATCH | Jammu and Kashmir: PDP candidate from Pulwama, Waheed Para says "Pulwama has been stigmatized...This is an election for us to reclaim the image of Pulwama, the youth of Pulwama, and the people of Pulwama and we are optimistic. We want people to come out in this election… pic.twitter.com/VC4XVoofl0
— ANI (@ANI) September 18, 2024