Sunday 6th of October 2024

ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर भारत ने की एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा, सम्मान में आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 20th 2024 06:44 PM  |  Updated: May 21st 2024 08:01 AM

ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर भारत ने की एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा, सम्मान में आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

ब्यूरोः हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के सम्मान में आज यानि मंगलवार को पूरे भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा। इसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की है। 

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के सम्मान में पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है और राजकीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।

ईरान राज्य मीडिया ने बताया कि आज उनके हेलीकॉप्टर के देश के उत्तर-पश्चिम के कोहरे वाले पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद ईरान के राष्ट्रपति, देश के विदेश मंत्री और कई अन्य अधिकारी सोमवार को मृत पाए गए।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी और देश के विदेश मंत्री होसैन अमित-अब्दुल्लाहियन का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network