Sunday 24th of November 2024

Heatwave In Rajasthan: राजस्थान में गर्मी का सितम, बीकानेर में बीएसएफ के जवान ने रेत में भूना पापड़, देखें VIDEO VIRAL

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 23rd 2024 11:43 AM  |  Updated: May 23rd 2024 11:43 AM

Heatwave In Rajasthan: राजस्थान में गर्मी का सितम, बीकानेर में बीएसएफ के जवान ने रेत में भूना पापड़, देखें VIDEO VIRAL

ब्यूरोः उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उधर, राजस्थान के बीकानेर में सीमा के पास से बीएसएफ के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बीएसएफ का जवान गर्म रेत पर पापड़ भून रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ वीडियो 

बीएसएफ के जवान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। वीडियो में जवान को कुछ सेकंड के लिए गर्म रेत पर पापड़ रखते हुए कैमरे में कैद किया। फिर पापड़ तीव्र गर्मी में पूरी तरह से भुन जाता है।

भीषण गर्मी की चपेट में है बीकानेर 

आपको बता दें बीकानेर भीषण गर्मी की चपेट में है और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में भीषण गर्मी की आशंका जताई है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network