Saturday 5th of October 2024

गुजरात में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस का कहर, 4 बच्चों की मौत, दो का इलाज जारी

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  July 13th 2024 03:59 PM  |  Updated: July 13th 2024 03:59 PM

गुजरात में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस का कहर, 4 बच्चों की मौत, दो का इलाज जारी

ब्यूरोः गुजरात के साबरकांठा जिले में चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध संक्रमण के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य का इलाज चल रहा है। दोनों बच्चों का इलाज जिले के हिम्मतनगर के एक सिविल अस्पताल में चल रहा था।

साबरकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी राज सुतारिया ने बताया कि सभी 6 बच्चों के रक्त के नमूने पुष्टि के लिए पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजे गए थे और उनके परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि हिम्मतनगर सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों ने 10 जुलाई को 4 बच्चों की मौत के बाद चांदीपुरा वायरस की भूमिका पर संदेह किया था। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती दो अन्य बच्चों में भी इसी तरह के लक्षण दिखे हैं। वे भी इसी वायरस से संक्रमित प्रतीत होते हैं।

इन जिलों में हुई बच्चों की मौत

 मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अब तक जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उनमें से एक साबरकांठा जिले का था और दो पड़ोसी अरावली जिले के थे। चौथा बच्चा राजस्थान का था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज करा रहे दो बच्चे भी राजस्थान के हैं।

चांदीपुरा वायरस के लक्षण

चांदीपुरा वायरस के कारण बुखार होता है, जिसमें फ्लू जैसे लक्षण होते हैं, और तीव्र इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) होता है। यह रोगजनक रैबडोविरिडे परिवार के वेसिकुलोवायरस जीनस का सदस्य है। यह मच्छरों, टिक्स और सैंडफ़्लाइज जैसे वैक्टर द्वारा फैलता है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network