Sunday 7th of July 2024

जिंदा है गोल्डी बरार, अमेरिका पुलिस ने कहा- मीडिया में चल रही खबरें गलत

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  May 02nd 2024 11:00 AM  |  Updated: May 02nd 2024 11:00 AM

जिंदा है गोल्डी बरार, अमेरिका पुलिस ने कहा- मीडिया में चल रही खबरें गलत

ब्यूरो: गैंगस्टर गोल्डी बरार जीवित है और फ्रेस्नो में कल हुई गोलीबारी में जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसकी पहचान 37 वर्षीय जेवियर ग्लैडनी के रूप में की गई है। हालाँकि पुलिस ने अभी तक पीड़ित के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि पीड़ित जेवियर ग्लैडनी था, गोल्डी बरार नहीं।

गौरतलब है कि बाबूशाही को छोड़कर लगभग हर मीडिया संस्थान ने यह घोषणा कर दी थी कि गोल्डी बरार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने एक प्रश्न के उत्तर में एक ईमेल बयान में कहा, "यदि आप उस ऑनलाइन चैट के कारण पूछताछ कर रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार 'गोल्डी बरार' है, तो हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।"

आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला था। गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ में हत्या की गई थी। गुरलाल को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक क्लब के बाहर 11 अक्टूबर, 2020 की रात गोली मारी गई थी। वह पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network