Sunday 24th of November 2024

स्वाति मालीवाल हमला मामले की SIT करेगी जांच, दिल्ली पुलिस ने इस अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 21st 2024 03:21 PM  |  Updated: May 21st 2024 03:21 PM

स्वाति मालीवाल हमला मामले की SIT करेगी जांच, दिल्ली पुलिस ने इस अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी

ब्यूरोः आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके निजी सहायक बिभव कुमार की ओर से हमला किए जाने के एक हफ्ते बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। एसआईटी की टीम अब स्वाति मालीवाल मामले की जांच करेगी। 

एसआईटी का नेतृत्व उत्तरी दिल्ली की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजिता चेप्याला कर रही हैं। एसआईटी में तीन इंस्पेक्टर-रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं, उनमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि एसआईटी अपनी जांच करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

एसआईटी ने मुख्यमंत्री के स्टाफ के बयान दर्ज किये। उन्होंने सीएम के सुरक्षा कर्मियों के बयान भी दर्ज किए। साथ ही उन्होंने मोबाइल वीडियो में दिख रहे सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की। पुलिस ने बिभव के आवास से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। इसके अलावा, सीएम हाउस से प्राप्त डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया है।

बता दें स्वाती मालीवाल ने दावा किया है कि जब वह केजरीवाल से मिलने वहां गयी थीं, तब उनके पीए बिभव कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ मारपीट की है। इस मामले में पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network