Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
ब्यूरोः दिल्ली और नोएडा के 100 से ज़्यादा स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच तलाशी शुरू कर दी है। वहीं, एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें घर भेज दिया गया है। पुलिस ने स्कूल परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी है।
#WATCH | Dog Squad and Bomb Disposal Squad conduct checking at Delhi Public School, Noida, which received an email regarding a bomb threat this morning. pic.twitter.com/NqTA66phah
— ANI (@ANI) May 1, 2024
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह 5 स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में सूचना दिए जाने के बाद सभी पांचों स्कूलों को खाली करा लिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी स्कूल पहुंच गए हैं और तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि कई और स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी वाला मेल मिला है और संदेह है कि इसके पीछे एक व्यक्ति का हाथ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। दिल्ली पुलिस को शक है कि आईपी एड्रेस वीपीएन के जरिए छिपाया गया हो सकता है, और मामले की जांच जारी है।
#WATCH | On bomb threat to several schools, DIG, Addl. CP (L&O), Shivhari Meena says, "Information was received via email regarding a bomb threat at DPS Noida. Teams of Noida Police, fire tenders, and Bomb Disposal Squad are present at the spot. Students have been sent back home.… pic.twitter.com/W3hyE3Nc5L
— ANI (@ANI) May 1, 2024
डीआईजी, एडिशनल सीपी (एल एंड ओ) शिवहरि मीना ने कहा कि डीपीएस नोएडा में बम की धमकी की सूचना ईमेल के माध्यम से मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को वापस घर भेज दिया गया है। जांच चल रही है, हमें अभी तक कुछ नहीं मिला है।
#WATCH | Delhi: Fire Officer JB Singh says "We received a call regarding a bomb from the school (Mother Mary's School, Mayur Vihar) . Checking has been done, but nothing was found. It was a hoax call. One fire tender, bomb disposal squad and Delhi Police are present at the… pic.twitter.com/F5mqIAWv5s
— ANI (@ANI) May 1, 2024
वहीं, फायर ऑफिसर जेबी सिंह ने कहा कि हमें स्कूल (मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार) से बम होने की सूचना मिली थी। जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। यह एक झूठी कॉल थी। एक फायर टेंडर, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद है।
फरवरी में स्कूल को मिली थी धमकी
इस साल फरवरी में आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद स्कूल को खाली करा दिया गया था। बम की धमकी के संकेत देने वाले कॉल के बावजूद, जांच करने पर अधिकारियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।