Sunday 24th of November 2024

Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दिल्ली HC ने 31 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 21st 2024 12:52 PM  |  Updated: May 21st 2024 12:52 PM

Delhi Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दिल्ली HC ने 31 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

ब्यूरोः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत मिलती दिख नहीं रही है। आज यानी मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने शराब घोटाले के सिलसिले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी। बता दें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है। 

इस मामले में न्यायाधीश स्वर्णकांता शर्मा ने दोनों जमानत याचिकाओं पर आदेश सुनाए। उच्च न्यायालय ने 14 मई को आप नेता, सीबीआई और ईडी की ओर से दलीलें सुनने के बाद याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

बहस के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने दलील दी थी कि वह दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अगली अभियोजन शिकायत में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी। गौर रहे कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका फरवरी से लंबित है। सिसोदिया को फरवरी 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करने वाली ईडी ने और एक महीने बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network