Monday 25th of November 2024

Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने 3 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  June 19th 2024 03:51 PM  |  Updated: June 19th 2024 03:54 PM

Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने 3 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

ब्यूरोः  दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत दिल्ली आबकारी नीति मामले में 3 जुलाई तक बढ़ा दी। इसके अलावा विनोद चौहान की हिरासत भी 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। दोनों को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। 

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की एक अदालत के समक्ष दावा किया कि उसके पास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गंभीर आर्थिक अपराधों से जोड़ने के लिए पर्याप्त सबूत हैं, क्योंकि उसने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नियमित जमानत के लिए उनके आवेदन का विरोध किया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया कि उसके पास केजरीवाल के खिलाफ कई सबूत हैं।

21 मार्च को केजरीवाल को किया था गिरफ्तार 

प्रवर्तन निदेशालय ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। ईडी के वकील ने कहा कि विनोद चौहान ने गोवा चुनाव के लिए अभिषेक बोइनपल्ली के जरिए बीआरएस नेता के कविता के पीए से 25 करोड़ रुपये प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक विनोद चौहान के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की जाएगी। उन्हें मई में गिरफ्तार किया गया था।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network