Friday 22nd of November 2024

Delhi Crime: शराब माफिया ने पुलिस कांस्टेबल को रौंदा, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  September 29th 2024 10:06 AM  |  Updated: September 29th 2024 10:06 AM

Delhi Crime: शराब माफिया ने पुलिस कांस्टेबल को रौंदा, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

ब्यूरोः आज यानी रविवार तड़के देश की राजधानी में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, शराब माफिया ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कुचलकर मार डाला। यह घटना दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई है, जहां पर कांस्टेबल को कार सवार ने रौंद दिया है। कांस्टेबल की पहचान संदीप के तौर पर हुई है। 

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि कल रात नागलोई इलाके में रोड रेज की घटना में एक कांस्टेबल की कार से कुचलकर मौत हो गई, क्योंकि उसने कार चालक से कार हटाने को कहा था। कांस्टेबल को कथित तौर पर 10 मीटर तक घसीटा गया और दूसरी कार से टकराया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है, जबकि आरोपी फरार है।

तड़के करीब 3 बजे हुई ये घटना 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नांगलोई थाने में तैनात कांस्टेबल को सूचना मिली कि शराब सप्लायर की कार आ रही है, तो उसने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार नहीं रुकी और कांस्टेबल को टक्कर मार दी। पुलिस ने कार बरामद कर ली है, लेकिन उसमें शराब नहीं मिली है। घटना तड़के करीब 3 बजे हुई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपराधी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network