Sunday 24th of November 2024

Cyclone Remal: पूर्वोत्तर में 35 लोगों की मौत, मिजोरम में पहुंचा सबसे अधिक नुकसान

Reported by: PTC News Haryana Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  May 29th 2024 08:20 AM  |  Updated: May 29th 2024 08:20 AM

Cyclone Remal: पूर्वोत्तर में 35 लोगों की मौत, मिजोरम में पहुंचा सबसे अधिक नुकसान

ब्यूरोः चक्रवात रेमल के बाद भूस्खलन और बारिश ने तबाही मचाई हुई है। इसके कारण बीते दिन पूर्वोत्तर राज्यों में मिजोरम में 27 लोगों सहित कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। 

चक्रवात ने मिजोरम में पहुंचाया सबसे अधिक नुकसान 

चक्रवात के बाद तेज हवा के साथ भारी बारिश के कारण असम में चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। नागालैंड में 4 लोगों की मौत और 40 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है, जबकि मेघालय में भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए। चक्रवात रेमल ने मिजोरम में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया, जहां कम से कम 27 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 14 की मौत पत्थर की खदान ढहने से हुई। 

अब तक 27 शव बरामद

सूचना, जनसंपर्क निदेशालय (डीआईपीआर) के अनुसार अब तक 27 शव बरामद किए गए हैं, जबकि खोज और बचाव अभियान जारी है, जिसमें राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मी मेल्थम स्थानीय परिषद और वाईएमए के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (MSDMA) ने कहा कि भूस्खलन के कारण कई घर और श्रमिक शिविर ढह गए, जिसके मलबे में कम से कम 22 लोग दब गए। अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं और करीब आठ लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, आइजोल के डिप्टी कमिश्नर नाज़ुक कुमार ने कहा कि जब तक पूरी जगह साफ नहीं हो जाती, तब तक तलाशी अभियान जारी रहेगा।

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषणा 

इस बीच, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मृतकों के लिए 15 करोड़ रुपये के राज्य आपदा राहत कोष और 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। सीएम लालदुहोमा और डीएम एंड आर मंत्री के सपदांगा हिलीमेन में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देंगे और शेष आधी राशि एसडीआरएफ के मानदंडों के अनुसार बाद में दी जाएगी।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Haryana. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network